Volunteer

Weekly Knowledge 330

Taipei
09 Nov 2001 
Taiwan

Volunteer

Who is a volunteer? One who comes to help, without being asked to help; one who is self-motivated, inspired, becomes a volunteer.

There is the possibility of the inspirational motivation going down in a volunteer, which could bring frustration.

Usually volunteers come from the space of demand rather than humility – this dilutes the quality.

Another slack that could happen to a volunteer is that they could slip away from commitment, thinking there is no ‘boss’ – "If I like it, I do it; if I don’t like it, I don’t!" It is like the steering wheel of a car – if all the tires say they do not need steering, then the car cannot run smoothly. If you want to construct a building, you have to accept the authority of the structural engineer.

All these can only be overcome by being more grounded in spiritual knowledge. A volunteer devoid of spiritual dimension is utterly weak.

1) A volunteer needs to stick to his commitment.
2) The integrity in a volunteer comes from spiritual practices.
3) The authority needs to be acknowledged.
4) The strength of a volunteer comes from the challenges he is ready to willingly face.
5) A volunteer moves beyond boundaries as he finds he is capable of doing so many things he never ever thought of doing.
6) A true volunteer does not expect appreciation or reward.
7) A volunteer has such a joy – that joy, itself, comes as the reward.
8) If a volunteer thinks he is obliging somebody, he is thoroughly mistaken. He is ‘volunteering’ because he derives so much joy out of it.

The joy is immediate – it does not come on the first of every month in the form of a salary!

When a volunteer realizes this, he is filled with gratitude.

When a volunteer waivers from within, the support system is knowledge and good friends.

🌻Jai Guru Dev🌻

 *Hindi translation*

साप्ताहिक ज्ञानपत्र ३३०
९ नवम्बर, २००१
ताइवान
स्वयंसेवक
स्वयंसेवक कौन है? वह जो बिना कहे सहायता के लिए स्वयं आगे बढ़ता है; जो व्यक्ति स्वप्रेरित है, प्रेरणा से भरा है वह स्वयंसेवक बन जाता है।
स्वयंसेवक के लिए यह संभव है कि कभी उसकी अन्तः प्रेरणा कम हो जाए जिससे उसमें निराशा आ सकती है। प्रायः स्वयंसेवक का मनोभाव मांग से आता है न कि विनयशीलता के कारण- इससे सेवा की गुणता कम हो जाती है। स्वयंसेवक के पतन की एक और संभावना यह है कि वे अपने प्रतिबद्धता खो सकते है यह सोच कर कि यहाँ कोई बाँस तो है नही इसलिए यदि मेरा मन करेगा तो मैं करूँगा , और मन नहीं है तो मैं नही करूँगा। यह एक गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील के जैसा है- यदि सारे पहिये कहे कि उन्हें परिचालन की आवश्यकता नही है तब गाड़ी ठीक से नही चल सकती। यदि तुम एक बिल्डिंग का निर्माण करना चाहते हो तब तुम्हे इंजीनियर के प्राधिकार को स्वीकार करना पड़ेगा।
आध्यात्मिक ज्ञान में गहरे उत्तर कर ही इन सब से ऊपर उठा जा सकता है।
आध्यात्मिक पहलू से विहीन स्वयंसेवक बहुत कमजोर होता है।
# स्वयंसेवक को प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता है।
# स्वयंसेवक की निष्ठा उसकी साधना द्वारा उत्पन्न होती है।
# सेवा कार्य के लिए प्राधिकार को स्वीकार करने की आवश्यकता है।
# स्वयंसेवक का बल उन चुनौतियों से
 आता है जिनका वह खुशी खुशी सामना करने के लिए तैयार है।
# जब स्वयंसेवक जान लेता है कि वह बहुत सारे कार्यो को करने में सक्षम है, जिनके बारे में उसने सोचा भी नही था तब वह अपनी सक्षमता की सीमा को भी पार कर लेता है।
# एक सच्चा स्वयंसेवक किसी पुरस्कार या प्रशंसा की अपेक्षा नही करता। यदि स्वयंसेवक सोचता है कि वह किसी पर एहसान कर रहा है तो यह उसकी भूल है।
कोई व्यक्ति स्वयंसेवक इसलिए होता है, क्योकि उसे उसमे आनंद प्राप्त होता है। वह आंनद तुरंत मिलता है और वही उसका पुरस्कार है- उसके लिये वेतन के जैसे हर महीने के पहली तारीख की प्रतीक्षा नही करना होती है। जब स्वयंसेवक यह जान लेता है, तब वह कृतज्ञता से भर जाता है।
जब स्वयंसेवक डगमगाता है तब ज्ञान और सच्चे मित्र उसके सहारा बनते है।
🌻जय गुरुदेव🌻

Comments

Doctor

Image Gallery with Captions and Links
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत। ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
May all sentient beings be at peace, may no one suffer from illness, May all see what is auspicious, may no one suffer. Om peace, peace, peace.

Total Pageviews