THE DANGERS OF BELONGINGNESS AND ADVANTAGES OF OBLIGATIONS
Weekly Knowledge 302
Sao Paulo,Brasil
25 Apr 2001
Brazil
THE DANGERS OF BELONGINGNESS AND ADVANTAGES OF OBLIGATIONS
Belongingness can bring about a host of negative emotions. Like demand, jealousy, unawareness and lack of gratitude. Just look into your own life, you feel more grateful to strangers than the people you feel "belong" to you. Belongingness reduces gratefulness, awareness, and gives rise to demands which destroys love. This is the biggest problem in relationships. People are nice to strangers and give more attention to them. With a sense of belongingness comes carefreeness and lack of attention.
Look belongingness can make you insensitive, dull, and take away the charm in life!
Anyway, who belongs to whom in this world? Here you are a stranger and everyone is a stranger to you!
Blessed are those who feel themselves as a stranger!
You feel more obligation to a stranger than the person you feel belongs to you. Obligation is very good to keep a check on your ego. It makes you humble. There is no greater antidote to ego than humility. Being humble is the beginning of all virtues.
People have such resistance for obligations. They do not realize that they are always under obligations, whether giving or taking! Dull people think that one is obliged only when one takes. The wise knows that even when one is giving one is under obligations, as the person has accepted what one gives. So whether you give or take you are under obligations. And if someone does not give or take, you are still under obligation! For they are freeing you from visible obligations!!
That is to say, you are obliged to all those who do not make you obliged!!! A Got it?
Life (you) renews itself everytime by becoming a stranger in this old and familiar world.
You are simply loaded with obligations and you are a total stranger in this world every moment!
How does it feel (Laughter!)
🌻Jai Guru Dev🌻
*Hindi translation*
साप्ताहिक ज्ञानपत्र ३०२
२५ अप्रैल, २००१
ब्राजील
अपनत्व के खतरे और आभार के लाभ
अपनत्व से कोई नकारात्मक भावनाएं जैसे द्वेष, असहजता, माँग और कृतज्ञता की कमी उत्पन्न हो सकती है। अपने स्वयं के जीवन को देखो- अजनबियों के प्रति तुम्हे अधिक कृतज्ञता का अनुभव होता है, अपेक्षाकृत उन लोगो के जिनके प्रति तुम्हे अपनत्व की भावना होती है। अपनत्व में सजगता और कृतज्ञता कम होती है और मांग की व्युत्पत्ति होती है, जिससे प्रेम लुप्त होता है। सम्बन्धो में यह सबसे बड़ी समस्या है।
अजनबियों के साथ लोग विनम्र होते है और उनका अधिक ध्यान रखते है परंतु जहाँ अपनत्व की भावना होती है वही ध्यान की कमी हो जाती है और तुम लापरवाह हो जाती हो।
अपनत्व तुम्हे असंवेदनशील और नीरस बनाता है और जीवन के आकर्षण को कम करता है। इस संसार मे कौन किसका है? तुम यहाँ अजनबी हो और सभी तुम्हारे लिए यहाँ अजनबी है। भाग्यशाली है वे लोग जो अपने आपको अजनबी महसूस करते है।
जिस व्यक्ति से तुम्हे अपनापन महसूस होता है उसकी अपेक्षा एक अजनबी के प्रति तुम अधिक आभारी अनुभव करते हो। अहंकार पर नियंत्रण रखने के लिए आभार का होना बहुत अच्छा है। यरह तुम्हे विनम्र बनाता है। अहंकार के लिए विनम्रता से बड़ा तोड़ नही है। विनम्रता सभी सद्गुणों का प्रारंभ है।
लोग आभार के बड़े ही प्रतिरोधी होते है। वे यह नही जानते कि वे हमेश ही आभार के नीचे रहते है, चाहे वे दे रहे हो या ले रहे हो। अज्ञानी लोग समझते है कि केवल जब ले रहे हो, तभी वे आभारी होते है। एक बुद्धिमान व्यक्ति जानता है कि जब वह देता है तब भी वह आभारी होता है क्योंकि जो वह दे रहा है उस व्यक्ति ने उसे स्वीकार किया है। इसलिए चाहे तुम देते हो या लेते हो तुम एहसान के नीचे होते हो। और यदि कोई देता भी नही और लेता भी नही है फिर भी तुम आभारी होते हो क्योकि वे तुम्हे दृष्टिगत आभारों से मुक्त कर रहे है। कहने का तात्पर्य है कि तुम उनके भी आभारी होते हो जो तुम्हे आभारी नही होने देते।
इस प्राचीन और पूर्ण परिचित सृष्टि में जीवन स्वयं ही अजनबी बनकर निरंतर अपनी नवीनीकरण करता रहता है। तुम आभारों से लदे हुए हो और हर पल तुम इस संसार मे पूर्णतः अजनबी हो। यह कैसा लगता है?
🌻जय गुरुदेव🌻
Comments