SELF CONFIDENCE AND AMBITION
Weekly Knowledge 301
Hawaii
17 Apr 2001
Hawaii
SELF CONFIDENCE AND AMBITION
Ambition indicates lack of self-confidence!
When you know you can achieve something easily, you are not ambitious about it. You are simply confident about it. Your ambition indicates challenge and uncertainty, which is contrary to self-confidence. So one you has total self-confidence cannot be ambitious!!
At the same time a person who lacks total self-confidence cannot be ambitious either!!
For ambition to be, one must have a little bit of confidence and total ignorance of the Self.
It is next to impossible to have total confidence without Self-knowledge.
With the knowledge of the Self, there is nothing left to achieve, for the entire nature of existence is mere play and display of one's own consciousness.
People take pride in being ambitious. The wise man will only smile at them. Ambition can never be for
something you know you can achieve effortlessly. You can only be ambitious about something for which you have to put effort, which poses a challenge and of which you are not even certain you will be able to achieve or not.
Moreover it takes away the joy of the moment.
With the Self-knowledge nothing is challenging to you, nor you need to put any effort. Nature is ready to
fulfill your intention even before they arise, giving you no chance to crave or desire. Nature does not
allow the wise to have a desire (ambition), and the unwise to fulfill or get rid of the desire (ambition).
Do you still want to be ambitious ?? Or is your only ambition is to get rid of ambition !!
(Laughter )
🌻Jai Guru Dev🌻
*Hindi translation*
साप्ताहिक ज्ञानपत्र ३०१
५ अप्रैल, २००१
हवाई
आत्मविश्वास और महत्वकांक्षा
महत्वाकांक्षा आत्मविश्वास की कमी को इंगित करती है। जब तुम जानते हो तुम किसी चीज को सरलता से प्राप्त कर सकते हो, तब उसके प्रति तुम्हारी कोई महत्वाकांक्षा नही होती। तुम्हे केवल विश्वास होता है कि तुम इसे कर सकते हो। तुम्हारा महत्वाकांक्षी होना अनिश्चितता और चुनौती का सूचक है जो आत्मविश्वास के विपरीत है। इसलिए जिस व्यक्ति में पूर्ण आत्मविश्वास होता है वह महत्वाकांक्षी नही हो सकता। यह भी सत्य है जिस व्यक्ति में बिल्कुल भी आत्मविश्वास नही होता वह भी महत्वाकांक्षी नही हो सकता। इसलिए किसी महत्वाकांक्षा को रखने के लिए व्यक्ति में थोड़े विश्वास और आत्मस्वरूप की अज्ञानता दोनो का होना आवश्यक है।
आत्म ज्ञान के बिना पूर्ण विश्वास का होना असंभव है। आत्मज्ञान के बाद कुछ भी प्राप्त करने की अभिलाषा नही होती क्योकि इस सम्पूर्ण सृष्टि में जो कुछ भी विद्यमान है वह स्वयं की चेतना के खेल का ही प्रदर्शन है।
लोगो को महत्वकांक्षी होने पर गर्व होता है। परंतु एक ज्ञानी व्यक्ति उन पर मुस्कुराता है। महत्वाकांक्षा कभी भी उन चीजों के प्रति नही होती जिन्हें तुम बिना किसी प्रयास के प्राप्त कर सकते हो। जिस चीज के लिए तुम्हे कुछ प्रयास करना पड़ता हिअ। जिसको पूर्ण करने में कोई चुनौती स्वीकार करनी पड़ती है और जिसमे तुम्हे कोई संशय होता है कि तुम प्राप्त करने में समर्थ हो या नही केवल उसी के लिए तुम्हारी महत्वाकांक्षा होती है। साथ ही महत्वकांक्षा उस पल के आनंद को भी समाप्त कर देती है।
आत्मज्ञान होने पर तुम्हारे लिए न ही किसी चुनौती का कोई महत्व होता है और न ही तुम्हे कोई प्रयास करने की जरूरत पड़ती है। प्रकृति तुम्हारे सभी मंतव्यों को उठने से पहले ही पूर्ण करने के लिए तैयार रहती है। जिससे तुम्हारे अंदर कोई इच्छा या आकांक्षा हो ही नही । प्रकृति एक ज्ञानी व्यक्ति के अंदर कोई इच्छा या महत्वकांक्षा रहने ही नही देती और न ही अज्ञानी की इच्छाओ को पूर्ण होने देती है या उनसे मुक्त होने देती है।
क्या तुम अब भी ।महत्वकांक्षी होना चाहते हो या तुम्हारी महत्वकांक्षा केवल महत्वकांक्षा से मुक्त होना है। (हंसी)
🌻जय गुरुदेव🌻
Comments