COMMITMENT AND CONVENIENCE
Weekly Knowledge 299
Bali
05 Apr 2001
Indonesia
COMMITMENT AND CONVENIENCE
A commitment can only be felt when it oversteps convenience. That which is convenient, you do not call commitment. If you just go on your convenience, your commitment falls apart causing more inconvenience! If you keep dropping your commitment because it is inconvenient, can you be comfortable? Often, what is convenient does not bring comfort, but gives an illusion of comfort. Also if you are too stuck in commitment, and it is too inconvenient too often, you will be unable to fulfill your commitment and it will only generate frustration. Wisdom is to strike a balance between convenience and commitment because both bring comfort to the body, mind and spirit.
A seeker of knowledge should forget about convenience, so should soldiers, rulers, students, seekers of wealth and all essential service providers. Those who want to be creative and adventurous transcend convenience. Those who are ambitious and have a passion for a goal do not care for convenience. To the wise their commitment is their comfort. Whenever their commitment is shaken, their comfort is also shaken. To the lazy, commitment is torture though it is the best remedy.
Commitment will always bring comfort in the long run.
Question: Are there any commitments that can be given up?
Answer: Yes.
Sometimes when you are committed without a vision, you feel stifled when your vision expands. Such commitments made with shortsightedness can be given up.
A smaller less important commitment can be given up for a greater commitment.
Commitment to the means can be given up for the sake of the commitment to the goals.
When your commitment brings misery to many in the long run it can be given up.
🌻Jai Guru Dev🌻
*Hindi translation*
साप्ताहिक ज्ञानपत्र २९९
५ अप्रैल, २००१
बाली इंडोनेसिया
प्रतिबद्धता और सुविधा
प्रतिबद्धता का अनुभव अपनी सुविधा के दायरे को लांघने पर ही हो सकता है। वह जो हमारी सुविधा के दायरे में होता है वह प्रतिबद्धता नही है। यदि तुम अपनी सुविधा पर ही ध्यान दोगे तब तुम प्रतिबद्ध नही रह सकते। इससे और अधिक असुविधा उत्पन्न हो जाती है। यदि तुम हर बार अपने वायदों को पूर्ण नही करते, क्योकि वे तुम्हारे लिए असुविधाजनक है, तब क्या तुम्हे अच्छा लगता है? प्रायः जो सुविधाजनक होता है, वह सुखद नही होता परंतु सुख का भृम देता है। यदि तुम अपने प्रतिबद्धताओं के प्रति अत्यधिक द्रन रहते हो और वे बहुत ही असुविधाजनक होती है तब तुम अपने दायित्व पूर्ण करने में असमर्थ रहोगे, तब उस स्थिति में केवल व्याकुलता ही होती है। बुद्धिमानी यही है कि प्रतिबद्धता और सुविधा दोनो मे संतुलन बना रहे क्योकि दोनो ही शरीर, मन और आत्मा को सुख देते है।
एक ज्ञान के जिज्ञासु को सुविधा को भूल जाना चाहिए। राजा, सिपाही, विद्यार्थि, धन के आकांक्षी और सभी आवश्यक सेवा प्रदान करने वालो को भी यही करना चाहिए। जो लोग सृजनात्मक और दिलेर होते है वे सहूलियत के परे होते है। जो लोग महत्वकांक्षी होते है और जिन्हें लक्ष्य की उत्कण्ठा होती है, वे भी सहूलियत की परवाह नही करते। ज्ञानी के लिए प्रतिबद्धता ही उनकी सुविधा है। जब उन की प्रतिबद्धता डगमगाती है तो सुविधा भी डगमगा जाती है। आलसी के लिए उन की प्रतिबद्धता एक यातना है हालांकि यही उनका सर्वश्रेष्ठ उपचार है।
दीर्घकाल में प्रतिबद्धता हमेशा सुखदायी ही होती है।
प्रश्न- क्या ऐसे भी कोई प्रतिबद्धताए होती है जिन्हें हम छोड़ सकते है?
श्री श्री- हाँ। कभी कभी तुम बिना दूरदर्शिता के प्रतिबद्ध हो जाते हो और जब तुम्हारी दृष्टि विस्तृत होती है तुम्हे घुटन महसूस होती है। ऐसे प्रतिबद्धताओ को, जो दूरदर्शिता के अभाव में की गयी हो, छोड़ा जा सकता है।
एक तुच्छ और कम महत्व वाली प्रतिबद्धता को एक अधिक ऊंची प्रतिबद्धता के लिए छोड़ा जा सकता है।
लक्ष्य की प्रतिबद्धता के लिए साधन की प्रतिबद्धता का त्याग किया जा सकता है। जब तुम्हारा प्रतिबद्धता दीर्घकाल में अनेक लोगो के लिए दुखदायी हो तो उसका परित्याग किया जा सकता है।
🌻जय गुरुदेव🌻
Comments