घर में शांति रहे, इसके लिये कोई उपाय है?

प्रश्न : घर में शांति रहे, इसके लिये कोई उपाय है?

श्री श्री रवि शंकर : तुमने बहुत कठिन प्रश्न किया है! पर इसका उत्तर सरल है। तुम्हारे आस पास चाहे जो हो, तुम मुस्कुराते रहो। अगर शोर हो रहा है, उसे स्वीकार करो। कोई चिल्ला रहा है, थोड़ी देर चलने दो। ऐसा समझो कि तुम्हारे घर का माहौल एक टी वी सीरियल देखने जैसा है। क्या टेलिविज़न देखते व़क्त तुम परेशान होते हो?

कुछ लोग बता रहे थे कि जैसे विवाद टी वी सीरियलों में होते हैं, ठीक वैसे ही उनके घरों में भी होते हैं। ऐसा समझो कि घर में किसी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चल रहा है। सिर्फ़ कैमरे की कमी है। जब तुम इस बात को याद रखोगे, और अपने आप को अभिनेता ना जानकर निर्देशक जानोगे, तब कम से कम तुम्हारे दिल में तो शांति रहेगी। और बाकी लोग भी आख़िर कब तक उस भूमिका में रहेंगे? वो भी कभी थक जायेंगे। ये सब परेशानी केवल जागृत अवस्था में है। स्वपनावस्था या निद्रावस्था में नहीं हैं।

ईश्वर ने तुम्हें कुछ समय निद्रा के लिये और दैनिक कर्म करने के लिये दिया है। इस तरह कम से कम १० घंटों के लिये तो तुम शांति में हो। (मज़ाक में) बाकी के १४ घंटे टी वी सीरियल के सीधे प्रसारण का मज़ा लो। और क्या कर सकते हो? हां, अगर तुम आनंदित रहना चाहते हो, तो याद रहे कि अभिनेता नहीं बनना।

Comments

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Popular Post

Total Pageviews