GURU’S TIDBITS
Weekly Knowledge 360
Washington DC
02 Jul 2002
USA
GURU’S TIDBITS
1. What to do if your commitment is boring?
Commitment has value when things are not so charming. When things are interesting you do not need commitment at all. You never say you are committed to doing something that is very interesting or charming.
2. Learning is inevitable. By doing things right you learn, and by doing things wrong you also learn. From every situation, from everybody, you learn either what to do or what not to do. Either by mistakes or by doing things correctly, you cannot but learn. Learning is inevitable.
It is only when you sleep that you do not learn. And if you are asleep in your life, there is neither pain nor pleasure nor learning. Most people are in such deep slumber. That is why many people do not even make an effort to get out of pain.
3. Question: How to improve patience?
Sri Sri: Can I tell you next year? (Laughter)
4. Question: How to improve memory?
Sri Sri: Ask me this question later. (Laughter)
🌻Jai Guru Dev🌻
*Hindi translation*
साप्ताहिक ज्ञानपत्र ३६०
२ जुलाई, २००२
यूनाइटेड स्टेट्स
गुरु के ज्ञान मोती
जिसके प्रति तुम प्रतिबद्ध हो यदि वह नीरस हो तो क्या करना चाहिए?
प्रतिबद्धता का मूल्य तभी है जब चीजे बहुत सुहावनी नहीं हो। जब कार्य रुचिकर हो तब प्रतिबद्धता की कोई आवश्यकता नहीं होती। आकर्षक और रूचिकर कार्य के लिए तुम काभिनही कहते की तुम प्रतिबद्ध हो।
सीख
सीखना निश्चित है। किसी काम को ठीक तरह करने से भी तुम कुछ सीखते हो और गलत करने पर भी कुछ सीखते हो। हर परिस्थिति और हर व्यक्ति से या तो तुम "क्या करना है" सीखते हो या " क्या न करना है" सीखते हो। गलतियों से या कार्य ठीक प्रकार करने से तुम दोनों में ही कुछ न कुछ सीखते हो। सीखना निश्चित है।
केवल सोते समय तुम कुछ नहीं सीखते। और यदि तुम जीवन में सोते रहते हो तब न ही दुःख होता है न ही सुख होता है और न ही कुछ सीखने को मिलता है। अधिकतर लोग इस प्रकार की गहन तन्द्रा में रहते है। इसलिए कई लोग अपने दुखों से बाहर आने का प्रयास भी नहीं करते।
प्रश्न- मैं अपने धीरज को कैसे बढ़ाऊ?
श्री श्री- क्या मैं तुम्हे अगले वर्ष बता सकता हूं? (हंसी)
प्रश्न- मई अपनी स्मृति को कैसे बेहतर बनाऊ?
श्री श्री- यह प्रश्न मुझसे बाद में पूछना । (हंसी)
🌻जय गुरुदेव🌻
Comments