CLOSE TO THE MASTER

Weekly Knowledge 2

Big Sur, California
21 Jun 1995 
USA

CLOSE TO THE MASTER

If you're not feeling close to the Guru, it's because of you. Because of your mind, because of your ego concepts. Share with the Guru that which is very important or intimate to you. Share that. Do not feel shame, shy, or judgmental about yourself.

Unless you express to the Master that which is very intimate and important to you, just being on the formal and informal communication levels cannot make you feel close. "How are you, where are you going? How have you been?" Stop formal and superficial conversations with the Master and speak with your heart that which is very important and intimate, very deep to your life. Don't just say how much the squash costs, 30 cents or whatever.
If you don't feel close to the Master, there's no point in having a Master. It is just another burden to you. You have enough already. Just say "Goodbye," get rid of it.
Question: When you play little games and push us away, how can we feel close to you?
Answer: You should feel more close if you are pushed away, scolded or ignored. Because to ignore somebody takes a lot of effort. When a Master does not even ignore wrapping paper, or a flower that is in a vase, how can he ignore a walking, talking, breathing human being who is connected? How could that be ignored? So when you understand this, you already feel close.
Question: Can we call you every week?
Response from the room: Call Guruji every week and if he doesn't answer the phone then you know you are loved.
Answer: Yes, put that in. (Laughter)
You are with the Master to share the joy of the Master, to share the consciousness of the Master. For that, you have to empty your cup of what is already in it. So you share that with the Master. You share whatever you have and don't judge, "Oh, that is garbage." The Master is ready to accept any garbage of any extent. However you are, he will embrace you. He is ready to share. You only have to share from your side.
🌸Jai Guru Dev🌸

 *Hindi translation*

साप्ताहिक ज्ञानपत्र ००२*
२१ जून, १९९५
बिग सर , कैलिफ़ोर्निया (यु.एस. ए.)
 *गुरु के समीप*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
यदि तुम खुद को गुरु के निकट अनुभव नहीं कर रहे हो, तो इसका कारण तुम ही हो।
तुम्हारा मन, तुम्हारा अहंकार तुम्हे दूर रख रहा है । जो कुछ भी तुम्हारे लिए महत्वपूर्ण है, अंतरंग है, उसे गुरु के साथ बाँट लो, बता दो । संकोच मत करो, शरमाओ नहीं, इस पर स्वयं अपना निर्णय मत लो। 
यदि तुम अपनी आंतरिक व महत्वपूर्ण बातें गुरु को नहीं बताओगे, केवल साधारण शिष्टाचार वाली बातें करोगे, तब उनके साथ निकटता का अनुभव नहीं कर सकोगे। "आप कैसे है? कहाँ जा रहे है। सब कैसे चल रहा है?" ऐसी नियमित और ऊपरी बातें गुरु के साथ मत करो। अपना हृदय खोलकर मन की गहराईयो में समाई आंतरिक व महत्वपूर्ण बातें करो। सिर्फ यह मत कहो की शरबत की बोतल का दाम क्या है ।
यदि तुम गुरु से निकटता अनुभव नहीं कर रहे हो, तो उन्हें गुरु मानने की आवश्यकता क्या है? वह तुम्हारे लिए एक और बोझ है। तुम्हारे लिए ऐसे ही बहुत से बोझ हैं । बस अलविदा कह दो।
प्रश्न: जब आप ही हमें कभी-कभी दूर रखते हैं, हम आपके साथ निकटता कैसे अनुभव करें?
श्री श्री: यदि तुम्हें दूर रखा जाए, डाँटा जाए, तुम्हारी ओर न देखा जाए, तो और अधिक निकटता अनुभव करो। क्योंकि किसी की उपेक्षा करने के लिए भी बहुत प्रयत्न करना पड़ता है। जब गुरु किसी उपहार के सुन्दर आवरण, अथवा गुलदस्ते में रखे हुए एक फूल की भी उपेक्षा नहीं कर सकते है, तो फिर वह एक चलते फिरते, बोलते,साँस लेते व्यक्ति की, जो उनसे जुड़ा है, कैसे उपेक्षा कर सकते हैं ? जैसे ही तुम इसे समझ जाओगे, निकटता का अनुभव होने लगेगा।
टौर: क्या हम हर सप्ताह आपसे फ़ोन पर बात कर सकते हैं ?
केनी: गुरूजी को प्रति सप्ताह फ़ोन कीजिये और यदि वे आपसे बात न करें तो समझ लीजिए कि वे आपको प्यार करते हैं।
श्री श्री: हाँ, यह ठीक हैं । ( हसी )
तुम गुरु के साथ उनके आनंद, उनकी चेतना के सेहभागी हो । इसके लिए तुम्हें अपने आप को खाली करना पड़ेगा ।
जो भी है, गुरु को बताओ और यह मत सोचो- " यह तो कूड़ा है "। गुरु तुम्हारे मन के सरे कूड़े को लेने के लिए तैयार है। तुम जैसे भी हो, वे तुम्हें सीने से लगा लेंगे। वे तुम्हारा बोझ हल्का करने के लिए तैयार हैं। अपनी ओर से उसे देने के लिए तुम्हें तैयार होना हैं ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
 *जय गुरुदेव*

Comments

Doctor

Image Gallery with Captions and Links
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत। ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
May all sentient beings be at peace, may no one suffer from illness, May all see what is auspicious, may no one suffer. Om peace, peace, peace.

Total Pageviews