DEPENDENCE, INDEPENDENCE, INTERDEPENDENCE AND ONENESS

Weekly Knowledge 169

Muszyna
03 Sep 1998 
Poland

DEPENDENCE, INDEPENDENCE, INTERDEPENDENCE AND ONENESS

The body is dependent on the whole creation. In society, somebody has to make clothes, produce electricity, drill for oil.

 The body cannot be independent of the world. For the body, dependency is absolute. When the Spirit identifies with the body, then it gets pinched and looks for independence. Mind, intellect, ego - they all look for independence.

In looking for independence often you get stuck in the ego and become more miserable. Most people are not aware of their dependency. When they become aware of their limitations and dependency, the desire for independence arises. Independence cannot be achieved unless you start moving from within. When you move within, you discover that you are interdependent. Individual Self/Soul/Jeeva is interdependence and in fact every wise person knows that everything is interdependent and that there is nothing like independence.

On one level dependency is a harsh reality. On another level, it is an illusion because there is nothing else but the Self. It's only when you don't feel oneness, belongingness that you want independence. The Self being non-dual, there is no question of dependence or independence. One who asks for independence is a beggar.
 One who knows that it is an illusion is a King. When the sense of belongingness is not well founded, then there is a volatile state in the life of a seeker. Then the ego finds some excuse to revert to smallness. It is not yet totally soaked in the totality of knowledge. As it is not used to it, the mind finds every little excuse to revert back to the ego and to be aloof and independent and separate and it would find any small fault and blow it out of proportion. Be aware of these tendencies and come what may, be strong in the commitment to the Satsang, the Path.

Question - How about self-sufficiency?
Answer - Self is sufficient and efficient. . . . [laughter]

🌸Jai Guru Dev🌸


साप्ताहिक ज्ञानपत्र १६९
३ सितम्बर, १९९८
पोलैंड

अधीनता , स्वाधीनता,
 परस्पर-निर्भरता और एकता

शरीर समस्त सृष्टि पर आश्रित है। समाज में किसी को कपडा बनाना है, किसी को बिजली पैदा करनी है , किसी को खुदाई करके तेल निकलना है। शरीर इस संसार से अलग , स्वाधीन नहीं हो सकता। शरीर के लिए अधीनता सम्पूर्ण है। परन्तु जब आत्मा अपने को शरीर मानने लगती है, अर्थात उसका परिचय शरीर हो जाता है, तो उसमे चुभन सी पैदा होती है और वह अपना स्वाधीन परिचय ढूंढती है। मन, बुद्धि व अहंकार-सभी स्वाधीनता की खोज में रहते है।

परन्तु स्वाधीनता की खोज में प्रायः तुम अहंकार में फंस जाते हो और अधिक दुखी होते हो। अधिकांश व्यक्ति तो अपनी अधीनता के प्रति सचेत भी नहीं। जब वे अपनी सीमाओं व अधीनता के प्रति सजग होते है, तब स्वाधीनता की इच्छा जागती है, पर जब तक आंतरिक जागरूकता न हो , तब तक स्वाधीनता प्राप्त नही हो सकती। आंतरिक सजगता होने पर तुम पते हो की तुम एक दूसरे पर आश्रित हो। प्रत्येक चेतना, आत्मा व जीवात्मा परस्पर निर्भर है; हर ज्ञानी जानता है कि सब-कुछ परस्पर निर्भर है- स्वाधीनता नाम कि कोई चीज ही नहीं।

एक स्तर पर अधीनता एक कठोर सत्य है। दूसरे स्तर पर यह एक भ्रम है क्योकि आत्मा के सिवाय कुछ और है ही नहीं। केवल जब तुम एकता और अपनापन नहीं महसूस करते, तभी तुम स्वाधीनता चाहते हो।

क्योकि आत्मा अद्वैत है, अधीनता या स्वाधीनता का प्रश्न ही नहीं उठता। जो स्वाधीनता कि मांग करता है, वह भिखारी है । जो जानता है कि यह एक भ्रम है, वह राजा है।

अपनत्व का भाव जब दृढ़ता से स्थित नहीं, तब साधक के जीवन में विस्फोटक स्थिति होती है। तब अहम् वापस छोटापन में आने के बहाने ढूंढते है। वह अब तक ज्ञान कि पूर्णता में पूरी तरह डूबा नहीं। क्योकि अब तक इसका आदि नहीं, इसलिए मन हर छोटे बहाने ढूंढता है फिर से अहम् में आने की, दूर रहने की, आजाद और अलग ; और छोटी-छोटी गलतियों को ढूढ़कर उन्हें बढ़ा - चढ़ाकर प्रकट करता है।

इन प्रवृत्तियों के प्रति सजग हो जाओ और चाहे जो हो, सत्संग के प्रति, पथ के प्रति, अपनी निष्ठां प्रबल रखो।

प्रश्न: और आत्मा-समर्थता ?
श्री श्री: (शब्दों पर खेल करते हुए ) आत्मा समर्थ है और सक्षम है। (हंसी)

🌸जय गुरुदेव🌸

Comments

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

Ayurveda and Panchakarma Clinic

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत। ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
May all sentient beings be at peace, may no one suffer from illness, May all see what is auspicious, may no one suffer. Om peace, peace, peace.

Total Pageviews