Weekly Knowledge 52
Bad Antogast
05 Jun 1996
Germany
WHAT YOU KNOW
What shall we talk about today?
What is the point in talking about something of which you know nothing. And so . . . there is no point in talking about what you know and no point in talking about what you don't know!
(Laughter)
Stefano says, "What about something you think you know but don't know?"
Guruji says, "We can talk about something you think you know but you don't know or something you think you don't know but you know." (Laughter)
There is no end to learning but there is an end to unlearning. That is when you become totally hollow and empty.
* * * *
Riddle:
What is that something so precious, that you lose it somewhere and find it somewhere else?
(Answer next week.)
🌸Jai Guru Dev🌸
साप्ताहिक ज्ञानपत्र ०५२
५ जून, १९९६
जर्मन आश्रम, जर्मनी
जो तुम जानते हो
आज हम किस विषय पर बातें करें?
जिस विषय पर तुम कुछ भी नहीं जानते, उस विषय पर कुछ कहने से क्या लाभ? जो तुम जानते हो उसके बारे में बात करने की आवश्यक्ता नहीं और जो तुम नहीं जानते हो, उसके बारे में भी कुछ कहने की ज़रूरत नहीं । ( हँसी)
स्टेफनी: और ऐसा कोई विषय जो हम सोचते है कि हम जानते है पर वास्तव में नहीं जानते?
श्री श्री: हम ऐसे किसी विषय पर बात कर सकते है जो तुम सोचते हो कि तुम जानते हो , पर नहीं जानते , या ऐसा कुछ जो तुम सोचते हो तुम नहीं जानते, पर वास्तव में तुम जानते हो। (हँसी)
ज्ञान की प्राप्ति का कोई अन्त नहीं। परन्तु सीखी हुई शिक्षा से मुक्त होने का अंत है। तब तुम पूर्ण रूप से खोखले और खाली हो जाते हो।
पहेली: वह क्या बहुमूल्य वास्तु है जिसे तुम खोते कहीं हो और पाते कहीं और हो?
🌸जय गुरुदेव
🌸
Comments